चुनावी साल में इस समुदाय के लोगों ने मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में थमा कांग्रेस का दामन …
चुनावी साल में इस समुदाय के लोगों ने मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में थमा कांग्रेस का दामन ...

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसके चलते सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। प्रमुख पार्टियाँ द्वारा अपने -अपने स्तर पर तैयारियाँ तेज़ कर चुकी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ 30 आदिवासियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में इन सभी लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा है।
मंत्री कवासी लखमा ने गायत्री परिवार के सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के बाद पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा की अभी कई आदिवासी और कांग्रेस में शामिल होंगे। संसाधनों के आभाव के चलते वह नहीं आ प् रहे है। गायत्री परिवार के लोग भाजपा के लिए लाॅबिंग करते हैं, लेकन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पिछले 4 साल से अच्च्छा काम कर रही है। सरकार के काम से प्रभावित होकर ही लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।