Ind vs Aus 2022: कब और कहां होंगे मैच, कैसे देख सकेंगे Live Telecast, यहां जानें सबकुछ
India vs Australia T20I Series: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाद मेजबान क्रिकेट टीम यानी भारत के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के मद्देनजर ये सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही टीमों के लिए खास है. इस सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होने वाली है, जबकि सीरीज का अंत 25 सितंबर को होगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होंगे
मंगलवार 20 सितंबर को पहला टी20 मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आयोजित होगा, जबकि दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार 23 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. लंबे समय के बाद दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
Ind vs Aus T20 Live Streaming
ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज देखने के लिए आपके पास टीवी पर स्पोर्ट्स पैक होना चाहिए, क्योंकि मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर लाइव टेलिकास्ट किए जाएंगे. इसके अलावा ऑनलाइन मैच देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ऐप का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.