रायपुर Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में बघेल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनकी सफलता की जानकारी दी. बघेल ने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से पहले 422 और स्कूलों को स्वामी आत्मानंद योजना में शामिल किया जाएगा. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष सहित राज्य सरकार के मंत्री व संसदीय सचिव विभिन्न जिला मुख्यालयों में झंडावंदन किया और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन कर रहे हैं. राज्यपाल अनुसुईया उइके ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह राजभवन में ध्वजारोहण किया एवं सलामी ली. साथ ही परेड का निरीक्षण भी किया. राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
1,171 1 minute read