भारत और बांग्लादेश : मोमिनुल ने शतक जड़ा, बांग्लादेश छह विकेट पर 200 रन के पार
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन 35 ओवर का खेल होने के बाद टेस्ट का दूसरा और तीसरा दिन पूरी तरह बारिश से धुल गया। दोनों दिन समय से पहले ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। रविवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन उससे पहले हुई भारी बारिश की वजह से मैदान में कई जगह पानी जमा हो गया था। सोमवार यानी 30 सितंबर को टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है।चौथे दिन के दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। बांग्लादेश ने छह विकेट पर 210 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 106 रन और मेहदी हसन मिराज छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने आज तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 98 रन बनाने में तीन और विकेट गंवा दिए। पहले दिन 35 ओवर का खेल हो सका था और बांग्लादेश ने तब तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। आज बांग्लादेश को पहला झटका मुशफिकुर रहीम (11) के रूप में लगा। उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद सिराज ने लिटन दास (13) को रोहित के हाथों कैच कराया। अश्विन ने शाकिब (9) को सिराज के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को आज का तीसरा और कुल छठा झटका दिया। आज पहले सत्र के खेल में 31 ओवर फेंके गए और बांग्लादेश ने 98 रन बनाए। इससे पहले जाकिर हसन (0), शदमान इस्लाम (24) और कप्तान नजमुल शांतो (31) पवेलियन लौट चुके हैं। भारत की ओर से अश्विन और आकाश दीप को दो दो विकेट मिले हैं। इसके अलावा सिराज और बुमराह को एक-एक विकेट मिला है। फिलहाल मोमिनुल हक 102 रन और मेहदी हसन मिराज छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 35 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोमिनुल के टेस्ट करियर का यह 13वां शतक रहा।