इंडिया – ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच राजधानी में संभव

रायपुर. विश्व कप क्रिकेट की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम यहां 5 टी-20 क्रिकेट खेलेगी. इसकी शुरुआत 23 नवंबर को डॉ. वायएस राजशेखरा रेड्डी स्टेडियम विशाखापट्नम से होगी. तीन दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 1 दिसंबर को नागपुर में प्रस्तावित चौथा मैच राजधानी के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो सकता है. अगर ऐसा हो गया तो आईपीएल और चैलेंजर ट्रॉफी तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय टूर्नामेंट के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 होगा .
सूत्रों ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों के चलते नागपुर के मैच को यहां शिफ्ट किया जा रहा है. अधिकृत तौर पर बीसीसीआई ने टी-20 क्रिकेट के इन पांचों मैच की जगह का उल्लेख अपने वेबसाइट पर कर दिया है. इसके बावजूद 1 दिसंबर के मैच की 90 फीसदी संभावना रायपुर में बन रही है. इस मामले में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने हालांकि इसकी अधिकृत सूचना से इनकार कर दिया, लेकिन दबी जुबान यह बात भी आ रही है कि अभी विधानसभा चुनाव के चलते इसे ओपन नहीं किया जा रहा, लेकिन मैच लगभग तय हो चुका है.