भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया

जयपुर . केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) नीत पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार के शासनकाल में भारत की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार बनने के बाद भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में बढ़ते अपराधों और भ्रष्टाचार के कारण राजस्थान की छवि खराब हुई है. राजस्थान में कानून व्यवस्था चरमराने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में दलितों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के अनेक मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि शायद इस सरकार में दलित परिवारों की सुनी नहीं जाती. उनकी महिलाओं-बच्चों की चीख पुकार, राजस्थान के मुख्यमंत्री और उनके सरकार के कानों तक नहीं पहुंचती है. ठाकुर ने कहा कि भीलवाड़ा में 15 साल की नाबालिग (बच्ची) से सामूहिक दुष्कर्म हुआ. बांसवाड़ा में राहुल गांधी जी आकर चले जाते हैं.