भारत-ग्रीस कृषि, रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे PM मोदी

एथेंस . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और ग्रीस (यूनान) कृषि, रक्षा, उत्पादन, आतंकवाद और साइबर सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे. एक दिवसीय ग्रीस यात्रा पर पहुंचे मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है.
मोदी ने प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि किरियाकोस मित्सोताकिस और मैंने भारत- ग्रीस भागीदारी को रणनीतिक भागीदारी के स्तर पर ले जाने का निर्णय किया है.
द्विपक्षीय बातचीत के लिए प्लेटफॉर्म बनाने पर सहमति मोदी ने कहा कि भारत, ग्रीस क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं और आदर करते हैं. ग्रीस के प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत में आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है. दोनों देश द्विपक्षीय बातचीत के लिए मजबूत संस्थागत प्लेटफॉर्म बनाने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत-यूनान में व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. दोनों पक्षों ने 2030 तक आपसी व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है.
श्रमिकों की आवाजाही पर जल्द समझौता मोदी ने कहा, भारत और ग्रीस के बीच कुशल श्रमिकों की आवाजाही पर जल्द ही एक समझौता करने का फैसला किया गया है. ग्रीस ने भारत यूरोपीय संघ व्यापार एवं निवेश समझौते पर सहमति जताई है.
दूसरे सर्वोच्च सम्मान से नवाजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीस ने दूसरे सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. यह सम्मान पाने वाले वे पहले विदेशी प्रमुख हैं. यह विशेष सम्मान भारत-ग्रीस साझेदारी की ताकत को दर्शाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान पाने के बाद ट्वीट कर ग्रीस की सरकार को धन्यवाद किया. उन्होंने यह पुरस्कार भारतीय बच्चों को समर्पित किया.