मुंबई, शिरडी और तिरुपति बालाजी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर चार्ट पर है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रूप से बांद्रा टर्मिनस, साईनगर शिरडी और तिरुपति के लिए तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों की सेवा अवधि तीन महीने बढ़ाने का फैसला किया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार बांद्रा टर्मिनस, साईनगर शिरडी और तिरुपति के लिए तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों के परिचालन अवधि में तीन महीने का विस्तार दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी लाभ होगा.
ट्रेन संख्या 09723/09724, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 अगस्त से 26 अक्टूबर (13 ट्रिप) तक जयपुर से और बांद्रा टर्मिनस से 8 अगस्त से 27 अक्टूबर (13 ट्रिप) तक चलेगी.
ट्रेन संख्या 09739/09740, ढेहर का बालाजी – साईनगर शिरडी – ढेहर का बालाजी साप्ताहिक विशेष ट्रेन सेवा 5 अगस्त से 28 अक्टूबर (13 ट्रिप) और साईंनगर शिरडी से 7 अगस्त से 30 अक्टूबर (13 ट्रिप) तक संचालित होगी.
ट्रेन संख्या 09621/09622, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अजमेर से 7 अगस्त से 30 अक्टूबर (13 ट्रिप) और बांद्रा टर्मिनस से 8 अगस्त से 31 अक्टूबर (13 ट्रिप) तक चलेगी.
रेलवे ने यह स्पष्ट कर दिया है और स्पष्ट किया है कि इन रेल सेवाओं के विस्तार के कारण उनके परिचालन समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. ये सब पहले की तरह ही रहेंगे.
रेलवे ने तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों में बढ़ोतरी कर यात्रियों को बड़ी राहत और सुकून प्रदान किया.