भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का किया सफल प्रेक्षपण, इन खूबियों से है लैस

भारत (India) ने आज अग्नि 3 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया किया है. एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) द्वीप से मध्यम रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 3 का बुधवार को रात 7:30 पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. यह सफल परीक्षण सामरिक बल कमांड के तत्वावधान में किए गए नियमित उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लंच के अंतर्गत किया गया | जानकारी के अनुसार लांच एक पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था और सिस्टम के सभी परिचालन माप दंडों को मान्य किया गया था.

अग्नि 3 मिसाइल परमाणु क्षमता युक्त स्वदेशी मिसाइल है. यह मिसाइल 3500 किलोमीटर दूरी तक प्रहार करने की ताकत रखती है. इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और आधा चीन आता है. इस मिसाइल की लंबाई 17 मीटर और चौड़ाई 2 मीटर है. यह 1 सेकंड में 5 किलोमीटर की दूरी तय करने की ताकत रखती है. 50 टन वजन वाली यह मिसाइल 2 चरणों वाला इंजन से लैस है जो ठोस ईंधन से चलता है. यह मिसाइल अपने साथ 1.5 टन विस्फोटक ले जाने की ताकत रखता है.

अग्नि-3 मिसाइल का साल 2007 में अपनी दूसरी उड़ान में और फिर 2008 में लगातार तीसरे प्रक्षेपण में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था. यह प्रक्षेपण भारत द्वारा ओडिशा तट से स्वदेशी नई पीढ़ी की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफलतापूर्वक परीक्षण करने के एक महीने बाद किया गया है. रक्षा अनुसंधान विकास संगठन ने कहा कि मिसाइल की मारक क्षमता 1,000 किमी से 2,000 किमी के बीच है.
इस मिसाइल को अब्दुल कलाम द्वीप से हवा में उड़ाया गया. यहां उल्लेखनीय है कि भारत अपने सभी अग्नि सीरीज की मिसाइलों का रात्रि कालीन परीक्षण करने में लगा है. सुबह हो या शाम दिन हो या रात यह मिसाइल अपने निशाने को सटीकता के साथ ध्वस्त करने में कामयाब हो रही हैं. आज इसके परीक्षण के मौके पर डीआरडीओ तथा आईटीआर से जुड़े वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अधिकारियों का दल मौके पर मौजूद था |