इंडिगो हवाई टिकट पर 1000 रुपये तक ईंधन शुल्क वसूलेगी

नई दिल्ली . निजी क्षेत्र की हवाई सेवा कंपनी इंडिगो एयरलाइन से सफर करने के लिए अब 1000 रुपये तक महंगा होगा. इंडिगो एयरलाइन ने सभी हवाई टिकटों पर ईंधन शुल्क लगाने का ऐलान किया है.
इंडिगो ने कहा है कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ की बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सभी टिकट पर ईंधन शुल्क लगाया गया है. यह वसूली छह अक्तूबर से शुरू हो गई है. इंडिगो के मुताबिक यह निर्णय एटीएफ की कीमतों में तीन महीने से हो रही लगातार वृद्धि के बाद लिया गया है.
एयर इंडिया ने की नई सुविधा की शुरुआत
एयर इंडिया ने एक खास सुविधा की शुरुआत की है. जो महिला यात्री अकेली या बुजुर्ग हैं उन्हें वैकल्पिक सीट दी जाएगी. ऐसे यात्रियों को उनकी सुविधानुसार गलियारे या खिड़की वाली सीट ऑफर की जाएगी. एयरलाइन ने कहा कि केबिन क्रू खाली सीटें उपलब्ध होने उन्हें तवज्जोे देंगे.
कितनी दूरी पर कितना शुल्क
0-500 किलोमीटर 300 ^
501-1000 किलोमीटर 400 ^
1001-1500 किलोमीटर 550 ^
1501- 2500 किलोमीटर 650 ^
2501-3500 किलोमीटर 800 ^
3501 किलोमीटर से ज्यादा 1000 ^