मध्य प्रदेशराष्ट्रहादसा

Indore: ट्रक साफ करते वक्त लगा करंट, दो लोगों की हुई मौत

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर के खुड़ेल थाना क्षेत्र में करंट लगने की वजह से दो लोगो के मौत की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण से दो लोगों की मौत हो गई, मृतकों दो लोगो में एक गाड़ी का हेल्पर तथा दूसरा गाड़ी का चालक था।

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। करंट लगा उस दौरान जल्द बाजी के चक्कर में साथी ने चालक पर पानी डाल दिया जिस कारण से उसकी वहीं पर ही मौत हो गई । यह घटना खुड़ेल थाना क्षेत्र के ग्राम तिल्लोर में स्थित मुर्गी पालन केंद्र के बाहर की बताई गई है।

दरअसल,हेल्पर राकेश खड़ी गाड़ी की जब सफाई कर रह था तो उसी बीच वह ऊपर से जा रही हाईटेंशन की चपेट में आ गया। मौके पर ही जहां उस हेल्पर की मौत हो गई। तो वहीं चालक नितिन जो की नीचे गाड़ी का ऑयल चेक कर रहे थे वो भी पूरी गाड़ी में फैले करंट लगने की वजह से जमीन पर जा गिरे। इस बीच पास ही में खड़े एक साथी ने चालक पर पानी डाल दिया। जिससे उसकी भी मौत हो गई।

घटना के दौरान के सीसीटीवी वीडियो में भी नजर आ रहा है कि नितिन जब अचानक से नीचे गिर जाता है तभी उसका साथी उसके ऊपर पानी डाल देता है, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो जाती है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?