उद्योगपति नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली

रायगढ़ . उद्योगपति नवीन जिंदल को 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड नहीं देने पर जान से मारने का धमकी भरा खत मिलने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में इस पत्र को सेंट्रल जेल बिलासपुर के एक कैदी द्वारा भेजे जाने की बात कही जा रही है। कोतरा रोड पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसमें जांच शुरू कर दी है। वहीं बिलासपुर सेंट्रल जेल प्रबंधन का कहना है कि चिट्ठी मिलने के बाद ही यह तय होगा कि वो पत्र यहीं से लिखा गया है। फिलहाल रायगढ़ पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल के नाम जेएसपीएल पतरापाली में बीते 18 जनवरी को डाक के जरिए एक पत्र पहुंचा। बताया जा रहा है कि इस पत्र को जेएसपीएल के महाप्रबंधक सुधीर रॉय ने 23 जनवरी को खोलकर पढ़ा। इस पत्र में उद्योगपति नवीन जिंदल को संबोधित करते हुए अपशब्द लिखे गए थे। वहीं पत्र में यह भी चेतावनी दी गई थी है कि 48 घंटे के अंदर 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड नहीं मिले तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। खत भेजने वाले ने अपना नाम बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदी नंबर 4563-97 आई जुनार राजेन्द्र नगर बिलासपुर निवासी बताया है।
पत्र का कराया जाएगा परीक्षण
जेएसपीएल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत कोतरा रोड पुलिस से की। जेएसपीएल के महाप्रबंधक सुधीर रॉय की रिपोर्ट पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि मामला गंभीर होने पर अपराध दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पत्र का परीक्षण भी कराया जाएगा।