महिला से मारपीट कर दुष्कर्म करने वाले इंस्पेक्टर को गुरुवार देर शाम जयपुर के करणी विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी इंस्पेक्टर कंवर पाल सिंह उर्फ केपी सिंह को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 8 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक इंस्पेक्टर के खिलाफ जून 2020 में पांच्यावाला निवासी पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह 2018 में अपनी बहन के मामले को लेकर झुंझुनूं महिला थाने गई थी. यहां पर तैनात एसएचओ केपी सिंह ने उसके नंबर ले लिए और केस के बहाने बातचीत शुरू कर दी है. कुछ समय बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए. उसके बाद आरोपी ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और आए दिन मारपीट करने लगा. 29 मई 2020 को आरोपी रिवॉल्वर लेकर पीड़िता के घर आया और मारपीट करके मोबाइल छीनकर ले गया.
आरोपी को हाईकोर्ट से स्टे, पीड़िता सुप्रीम कोर्ट पहुंची
पीड़िता ने इंस्पेक्टर के खिलाफ करणी विहार थाने में मुकदमा करवाया तो इंस्पेक्टर की पत्नी ने पीड़िता और उसके पति के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में ब्लैकमेलिंग का केस कर दिया. पीड़िता ने पुलिस मुख्यालय में शिकायत दी. यहां से एडिशनल डीसीपी वेस्ट को दोनों मुकदमों की साथ जांच के आदेश दिए. इस दौरान केपी सिंह ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली. पीड़िता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. लंबी सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने जमानत खारिज करते हुए आरोपी को दो सप्ताह में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया. गुरुवार को पेश होने पर पूछताछ करके गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ पुलिस ने झोटवाड़ा वाले मामले में एफआर लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने जमानत खारिज करते हुए जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा.
639 1 minute read