Instagram जल्द ला रहा ये नया रिपोस्ट फीचर

Instagram ने नए रिपोस्ट फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. टेकक्रंच ने इस खबर की पुष्टि की है. अनुमान है कि इस नए फीचर के आ जाने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स इसी प्लेटफार्म के अन्य यूजर्स के फोटो, वीडियो को कैप्शन के साथ अपने टाइमलाइन पर दोबारा पोस्ट कर सकेंगे.
इससे पहले ट्विटर ने अपने नए एडिट ऑप्शन में बदलाव करने के लिए टेस्टिंग शुरू की थी. शुरुआती चरण में यह टेस्टिंग छोटे ग्रुप पर की जा रही है. उम्मीद है कि इंस्टाग्राम भी ट्विटर की तर्ज पर छोटे ग्रुप पर अपने नए फीचर की टेस्टिंग कर होगी.
आने वाले दिनों में इंस्टाग्राम पर मिलने वाला रिपोस्ट फीचर के ठीक उसी तरह होने का अनुमान है जैसे ट्विटर पर हम किसी ट्वीट को रीट्वीट करते है या खुद के जुमले के साथ रीट्वीट करते हैं. साथ ही उसे शेयर भी कर पाते हैं.
नए फीचर में ये होंगी सुविधाएं
इस नए रिपोस्ट फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स दूसरों के पोस्ट को अपने फ़ीड पर शेयर कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें दूसरो के फोटो की स्क्रीनशॉट या वीडियो को किसी अन्य प्लेटफार्म की मदद से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.