इंस्टाग्राम फिर से हुआ डाउन, हज़ारों यूज़र्स ने की इस बात की शिकायत ….
इंस्टाग्राम फिर से हुआ डाउन, हज़ारों यूज़र्स ने की इस बात की शिकायत ....

न्यूज़ डेस्क : मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-वीडियो शेयर एप इंस्टाग्राम के बार फिर से डाउन होने की खबर है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इंस्टाग्राम आउटेज की शिकायत की। मिली जानकरी के अनुसार इंस्टाग्राम बीते 7 दिन में दूसरी बार डाउन है। जबकि एक महीने में यह तीसरी बार हुआ है। बताया गया है कि 52,000 से ज्यादा यूजर्स ने आज मंगलवार सुबह इंस्टाग्राम आउटेज फेस किया। यह आउटेज इंस्टाग्राम ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों जगह देखा गया। हालांकि, 1 घंटे सर्वर डाउन रहने के बाद इसे ठीक कर दिया गया और अब ऐप समान्य रूप से काम कर रहा है।
Downdetector के मुताबिक, यह एक ग्लोबल आउटेज है. इसमें दुनियाभर के करीब 50 प्रतिशत तक यूजर्स ऐप पर प्रभावित हुए हैं. वहीं 29 प्रतिशत लोगों को सर्वर। संबंधित समस्या आई और 21 प्रतिशत लोगों को लॉगइन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि अभी तक आउटेज की वजह का पता नहीं चला है।