दुनिया

अंतरिम सरकार ने की प्रदर्शनकारियों से अवैध हथियार लौटाने की अपील

अंतरिम सरकार ने की प्रदर्शनकारियों से अवैध हथियार लौटाने की अपील

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने प्रदर्शनकारियों से 19 अगस्त तक सभी अवैध और अनधिकृत हथियारों को सरेंडर करने की अपील की। अंतरिम सरकार के गृह मंत्रालय के सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो अपने हथियार पास के पुलिस स्टेशन में जमा नहीं करेंगे, प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास अवैध हथियार पाया गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

अंतरिम सरकार ने की अवैध हथियार लौटाने की अपील
एम सखावत हुसैन ने संयुक्त सैन्य अस्पताल में पत्रकारों से बात की। दरअसल वह यहां अर्धसैनिक बल बांग्लादेश के अंसार सदस्यों से मुलाकातकरने आए थे, जो हिंसा प्रदर्शन के दौरान घायल हुए थे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “प्रदर्शन में छात्र समेत 500 के करीब लोग मारे गए और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए।” हुसैन ने कहा, “वीडिओ में एक युवक 7.62 मिमी की राइफल ले जाते हुए दिख रहा है। इसका मतलब है कि राइफल को वापस नहीं किया गया। अगर आप डर के कारण इसे वापस नहीं कर रहे हैं तो किसी अन्य के हाथों इसे वापस कर दें।” उन्होंने बताया कि वे जांच के जरिए युवक के बारे में पता लगाने की कोशिश करेंगे।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?