मुंबईमनोरंजन

इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ ड़े परदे पर दस्तक देने वाली है आज फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें इरफान खान (Irrfan Khan) का नाम हमेशा टॉप पर रहेगा. बेशक इरफान खान आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी फैंस की पसंद बनी हुई हैं. इस बीच अब इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ (The Song Of Scorpions) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बुधवार को इरफान की ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें एक बार फिर से इरफान अपनी एक्टिंग का लास्ट मैजिक दिखाते हुए नजर आएंगे.

लॉन्च हुआ ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का ट्रेलर

बुधवार को मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का ट्रेलर शेयर किया है. इरफान खान की इस आखिरी फिल्म के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है. ऐसे में अब ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ के इस शानदार ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को भी दोगुना कर दिया है. ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ के इस ट्रेलर में आपको इरफान खान एक ऊंट के व्यापारी के किरदार में नजर आएंगे.

translateY(-4px);”>

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ की कहानी एक जवान, स्वतंत्र आदिवासी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, इस किरदार को अभिनेत्री गोलशिफतेह फरहानी निभा रही हैं.

जो एक निडर और बेपरवाह औरत है, वह अपनी दादी से बिच्छू गायन से चिकित्सा की एक प्राचीन कला को सीख रही है. जब राजस्थान के रेगिस्तान में एक ऊंट व्यापारी जिसका किरदार इरफान निभा रहे हैं, उसका गाना सुनता है तो वह उसके प्यार में पड़ जाता है.

राजस्थानी भाषा में अपने डायलॉग डिलीवरी के जरिए इरफान हर किसी का ध्यान खींचते हुए दिख रहे हैं. दूसरी और ईरानी-फ्रेंच एक्ट्रेस गोलशिफ्तेह फरहानी भी इस फिल्म में एक वैद्य की भूमिका निभाती हुईं देखी जा सकती हैं. इरफान और गोलशिफ्तेह फरहानी के अलावा इस फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस वाहिदा रहमान और एक्टर शशांक अरोड़ा भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं.

इरफान खान की आखिरी फिल्म उनकी तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म अनूप द्वारा लिखित और निर्देशित है.

दिवंगत अभिनेता की आखिरी बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर अंग्रेजी मीडियम थी, जिसने उनकी मृत्यु से एक महीने पहले सिनेमाघरों में धूम मचाई थी. कैंसर के कारण उनका साल 2020 में निधन हो गया था.

इसके बाद फिल्म में आगे धोखा, प्यार और जुनून को दर्शाया गया है. द सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियन्स का स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 2017 संस्करण में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button