दुनिया

Israel strike: इजरायल ने की गाजा में बड़ी एयर स्ट्राइक, हमले में 100 फिलिस्तीनियों की मौत…

Israel strike: गाजा में इजरायल द्वारा लगातार बमबारी और एयर स्ट्राइक की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी बीच अब एक ताजा हवाई हमले में 100 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.

फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के हवाले से रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी की पूर्वी गाजा में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक स्कूल को निशाना बनाते हुए इजरायली द्वारा किए गए हमले में 100 से अधिक लोगो की जान चली गई है जबकि दर्जनों लोग इसमें घायल हुए हैं.

Israel strike: हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय के मुताबिक हमला उस दौरान हुआ था जब लोग नमाज़ अदा कर रहे थे. कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा की, “फ़ज्र (सुबह) की नमाज़ अदा करते समय इजराइली हमलों ने विस्थापित लोगों को अपना निशाना बनाया,जिस वजह से हताहतों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?