
नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस में आर्थिक अपराध शाखा सोमवार को एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस से पूछताछ करेगी. इसके पहले पुलिस जैकलीन से एक बार और नोरा फतेही से दो बार पूछताछ कर चुकी है.
आर्थिक अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक गिरोह चला रहा था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या जैकलीन किसी भी तरह से सुकेश को गिरोह चलाने में मदद कर रही थी या क्या उसे सुकेश के अपराध के बारे में जानकारी थी? पहले की पूछताछ में जैकलीन से कुछ कागजात मांगे गए थे. ये कागजात सुकेश द्वारा दिए गए उपहारों से जुड़े थे.
सोमवार को जैकलीन से ईओडब्ल्यू दफ्तर में पांच सदस्यीय टीम पूछताछ करेगी. इस मामले में 20 लोगों से अलग-अलग समय पर पूछताछ की.