जगदलपुर. कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार को डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
उन्होंने यहां बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही परिसर की स्वच्छता पर विशेष जोर दिया. उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही मानव संसाधन के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यकता अनुसार मानव संसाधन, उपकरण आदि की उपलब्धता के लिए पहल करने के निर्देश दिए. उन्होंने मरीजों के उपचार के लिए सभी चिकित्सकों को निर्धारित समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए.
कलेक्टर ने अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा. उन्होंने अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में मरीजों से बातचीत करते हुए मरीजों और परिजनों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं पर प्रतिक्रिया प्राप्त की. डेंगू वार्ड के निरीक्षण के दौरान शौचालय की साफ-सफाई को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई को लेकर विशेष सजगता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने शौचालयों के साफ-सफाई पर वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष निगरानी रखने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए.
628 1 minute read