छत्तीसगढ़ में गृह विभाग की तरफ से धरना, प्रदर्शन को लेकर जारी किए गए आदेश को वापस लेने की मांग के तहत भाजपा सोमवार से प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन करने जा रही है। ऐसे में राजधानी रायपुर की सड़कों पर भी भाजपा के दिग्गज नेता उतरेंगे और नारेबाजी करेंगे। भाजपाइयों के इस प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई जगहों पर सड़कें बंद रहेंगी और जाम से परेशानी हो सकती है। ऐसे में दोपहर 12 बजे से पहले लोग अपने काम निपटा लें।
भाजपा नेताओं के लिए ये जेलभरो अंदोलन चुनावी सक्रियता का बिगुल भी है। सभी बड़े नेता इस विरोध प्रदर्शन में पूरा जोर लगाते दिखेंगे। बाकायदा बैठक लेकर सभी दिग्गजों को उनकी जिम्मेदारी दी गई है।जेल भरो मार्च करने के लिए भाजपा नेता तेलीबांधा, कालीबाड़ी, आजाद चौक, फाफाडीह की सड़कों पर जमा हो जाएंगे। ये प्रदर्शन भाजपा पूरे प्रदेशभर में करेगी। इसके लिए अलग-अलग जिलों में तैयारियां की गई हैं। रायपुर में सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित तमाम नेता सड़क पर उतरेंगे।
93 1 minute read