Jammu Kashmir: सोमवार को सुबह जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिले के गुंधा इलाके में संदिग्ध आतंकियों के द्वारा सेना के शिविर को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई,जिसका सेना के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया..
Jammu Kashmir: आधिकारिक सूत्रों की माने तो यह गोलीबारी की वारदात सुबह 4 बजे की गई। आतंकियों के इस नापाक हमले में एक जवान के घायल होने की सूचना मिल रही है। आतंकियों की इस गुस्ताखी के बाद से सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
एक आतंकी हुआ ढेर
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में एक आतंकी के ढेर होने और एक अन्य नागरिक के जख्मी होने की खबर है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर से मुठभेड़ हुई है, वहीं घेराबंदी और तलाशी भी अभियान जारी है।