रायपुर. सोनिया गांधी जनसंपर्क अभियान में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 के आम नागरिकों के साथ विधायक विकास उपाध्याय ने अपने निवास पर ही एक बैठक आयोजित की.
जिसमें कर्मा चौंक सब्जी बाजार का व्यवस्थापन कबीर चौंक पर होना है, इसको लेकर आज विधायक विकास उपाध्याय के निवास में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद, पूर्व पार्षद एवं सब्जी व्यवसाय करने वालों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई.
विकास उपाध्याय ने कहा कि आप सबकी सहमति से इसका व्यवस्थापन होना है, ताकि वार्ड को सुन्दर बनाया जा सके एवं यातायात में किसी प्रकार की बाधा न हो. सबकी सहमति एवं एकराय से कमेटी गठित कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी. बैठक में जोन क्रमांक-07 के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे.