जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 16 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. जनता कांग्रेस महामंत्री महेंश देवांगन ने ये सूची जारी की है. लिस्ट में पहले चरण की 20 सीटों में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. हालांकि इनमें 16 नाम ही शामिल हैं.

Aamaadmi Patrika

इन्हें मिला मौका

पंडरिया से रवि चंद्रवंशी

कवर्धा से सुनील केसरवानी

खैरागढ़ से लक्की कुंवर नेताम

डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती

राजनांदगाव से शुमसूम आलम

डोंगरगांव से मुकेश साहू

खुज्जी से विनोद पुराम

मोहला-मानपुर से नागेश पूराम

कोंडागांव से शंकर नेताम

नारायणपुर से बलीराम कचलाम

बस्तर से सोनसाए कश्यप

जगदलपुर से नवनीत चांद

चित्रकोट से भरत कश्यप

दंतेवाड़ा से बेला तेलाम

बीजापुर से रामधार झुर्री

कोटा से देवेंद्र तेलाम

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button