
धनबाद. गोमो-मतारी रेलखंड पर रामाकुंडा हॉल्ट के पास शनिवार शाम रेलवे लाइन पर एक जेसीबी मशीन अचानक से आ गई. उसी समय वहां से मालगाड़ी गुजर रही थी. किसी तरह मालगाड़ी को रोका गया. जेसीबी के चालक की घोर लापरवाही के कारण यहां बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई. आरपीएफ ने जेसीबी के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मालगाड़ी के चालक दल ने अचानक से इमरजेंसी ब्रेक लगाया और मालगाड़ी को रोक दिया. पीडब्ल्यूआई के कर्मियों ने भी लाल झंडा दिखा कर मालगाड़ी को रुकने का इशारा किया. इस घटना को मालगाड़ी के चालकों ने मोबाइल में कैद कर लिया. रविवार को सोशल मीडियो पर ट्रैक पर जेसीबी आने का वीडियो खूब वायरल हो रहा था. बताया जा रहा है कि रामाकुंडा गांव के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा था.