खेलराष्ट्र

MS Dhoni से मिले जोगिंदर शर्मा, सालों बाद मिले दो जिगरी यारों की जम गई महफिल..

नई दिल्ली: साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था। टीम की ये जीत ऐतिहासिक थी इसी कारण यह आज भी सभी भारतीय खेल प्रेमियों के जहन में है। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। इस जीत के एक नायक थे तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा। जिनसे हाल ही में धोनी ने मुलाकात की है।

पाकिस्तान के खिलाफ हुए फाइनल मैच में जोगिंदर शर्मा ने आखिरी ओवर फेंका था और 13 रनों को बचाव किया था । हालांकि जोगिंदर का क्रिकेट करियर उतना ज्यादा लंबा नही चल पाया और वे जल्द ही टीम से बाहर भी हो गए। फिलहाल वर्तमान में वे हरियाणा पुलिस के साथ डीएसपी हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो

धोनी और जोगिंदर की फोटो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रही है। जिसमे जोगिंदर शर्मा वर्दी पहने हुए हैं और धोनी अपने नए लुक में नजर आ रहे हैं। फोटो के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर जल्दी वायरल भी हो गया, जिसपर सभी यूजर्स जमकर रिएक्शन देते हुए दोनों की तारीफ कर रहे हैं। जोगिंदर ने यह फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई हुई हैं और साथ ही लिखा है, “काफी लंबे समय बाद तुमसे मिलकर अच्छा लगा माही।”

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर