मनोरंजनराष्ट्र

Kanguva Trailer OUT: खूंखार विलेन बन बॉबी देओल मचाएंगे भौकाल, सूर्या की ‘कंगुवा’ का धांसू ट्रेलर हुआ रीलीज..

Kanguva Trailer Release: साल की मच अवेटेड फिल्मों में शुमार कंगुवा का इंतजार अब खत्म होने वाला है।आज सूर्या स्टारर इस

Kanguva Trailer Release: साल की मच अवेटेड फिल्मों में शुमार कंगुवा का इंतजार अब खत्म होने वाला है।आज सूर्या स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म में बॉबी देओल विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके पहले लुक ने तो हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए थे। उनका मुकाबला अब सूर्या के साथ होने वाला है।

फिल्म एनिमल में अबरार की भूमिका निभाने के बाद से विलेन के किरदार में बॉबी देओल को एक अलग पहचान मिल चुकी,जिसके बाद अब एक बार फिर से वी बड़े पर्दे पर खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

साउथ के दमदार एक्टर सूर्या की फिल्म कंगुवा का जब पहला पोस्टर सामने आया था तभी से इसने सभी फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था, लोगों में मूवी के लिए और भी दिलचस्पी तब बढ़ी, जब बॉबी देओल का नाम इस फिल्म के लिए कन्फर्म हुआ । अब आखिरकार फिल्म का धांसू ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसकी शुरुआत ही खूंखार विलेन यानी बॉबी से हुई है।

कंगुवा का ट्रेलर हुआ रीलीज(Kanguva Trailer Release)

कंगुवा की यह कहानी एक ऐसे योद्धा के बारे में है, जो अपने गुट को बचाने के लिए एक हैवान के भिड़ जाता है। 1700 के दशक से 2023 तक फिल्म की कहानी दो-दो अलग-अलग कालखंडों पर आधारित है। उस हीरो का काम 500 साल की यात्रा में एक मिशन को पूरा करना है। सोमवार को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

aamaadmi.in

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?