Kannauj News. कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई. तिर्वा कोतवाली के गांव उमरायपुरवा के नजदीक नोटों से भरी एक वैन डिवाइडर से जा टकराई. जिससे इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई और उसके साथी सुरक्षा कर्मी को चोटे आई। यह वैन लखनऊ से राजस्थान कैश लेकर जा रही थी।
सुरक्षाकर्मी का चल रहा इलाज
घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने वैन को अपने कब्जे में ले लिया है साथ इस मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे में घायल हुए सुरक्षार्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कैश वैन
बताया गया कि कैश वैन के माध्यम से एटीएम में पैसे रखने के लिए रुपया ले जाया जा रहा था। जो की लखनऊ से राजस्थान के जयपुर लिए भेजा गया था। वैन में करीब 90 लाख रुपए कैश था।हादसे में गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने के बाद तिर्वा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा वैन को मेडिकल कॉलेज की पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया गया। जो की वहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है।