Kanpur News: यूपी के कानपुर से एक हैरत भरी खबर सामने आई है, जहां क्रिकेट खेलने के दौरान एक मासूम की मौत हो गई. खेलते-खेलते बच्चा एकदम अचानक से मैदान में गिर गया और कुछ ही देर बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई.
हालांकि, इस घटना को लेकर ऐसी भी चर्चा है कि क्रिकेट खेलने के दौरान दो बच्चों में झड़प हुआ था, फिर एक ने दूसरे के ऊपर घूंसों से हमला कर दिया. इसके कुछ ही समय बाद 10 साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया. चूंकि, परिजनों की ओर से बच्चे के पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया है, इस कारण से मौत की असल वजह सामने नहीं आ पाई. वहीं, पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर ही मामले पर कार्यवाही की जाएगी.
घटना कानपुर के जाजमऊ स्थित एक पार्क का है, जहां पर रोजाना की भांति ही बीते दिन भी कुछ बच्चे खेलने पहुंचे हुए थे. इसी वक्त एक 10 साल का मासूम बच्चा मैदान में गिर पड़ा,जिसे फौरन अस्पताल लेजाया गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मामले पर ऐसी भी चर्चा है कि बच्चा मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. जिस समय वह बॉलिंग कर रहा था, वहीं मोहल्ले का ही एक हमउम्र लड़का उस बीच बैटिंग कर रहा था. तभी दोनो में नो बॉल को लेकर विवाद हो गया.
फिर दोनो आपस में बहस करते हुए एक दूसरे से लिपट गए.फिर बैटिंग करने वाले लड़के ने बॉलिंग कर रहे बच्चे आरिज पर घूंसे से कई वार कर दिए. जिससे आरिज अचेत होते हुए मैदान पर ही गिर पड़ा,लेकिन जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी.
बच्चे की मौत के बाद मौके पर पुलिस वाले पहुंचे परिजनों से उन्होंने बात की लेकिन उनकी ओर से कोई भी शिकायत करने से इंकार कर दिया गया, साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम करने से भी मना कर दिया.