छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री निवास में हुआ कन्याभोजन का आयोजन

मुख्यमंत्री के भिलाई स्थित निवास में कन्या भोजन का आयोजन किया गया. नवरात्रि में 9 कन्याओं को भोजन कराने का भी विशेष महत्व है. कन्या पूजन से माता रानी मनवांछित फल प्रदान करती हैं. छोटी-छोटी बच्चियों को मां दुर्गा के स्वरूप समान माना जाता है, इसलिए नवरात्रि में कन्या भोज जरूर कराना चाहिए. कई जगह कन्या पूजन को कंजक खिलाना भी कहते हैं. कन्या पूजन के लिए 9 कन्या या उससे ज्यादा भी रख सकते हैं. बता दें कि अष्टमी और नवमी के दिन कन्याओं को भोजन कराने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. साथ ही घर में वैभव, खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है.




