उत्तर प्रदेशधर्मराष्ट्र

Kavad Yatra: इन चीजाें पर उत्तरप्रदेश सरकार ने लगाई सख्त राेक

Kavad Yatra: उत्तर प्रदेश सरकार कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ी मुस्तैदी से तैयारियों में जुटी हुई है, किसी भी तरह की कोई अड़चन न आए इसके लिए सभी अधिकारी अपने अपने कार्यों में जी जान से जुटे हुए हैं, Kanwar Yatra के समय हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाने के हेतु एक एडवाइजरी जारी की गई है.

सीएम योगी सरकार की सिफारिशों के मुताबिक, माह भर चलने वाली इस पावन Kavad Yatra के दौरान निर्दिष्ट Specified क्षेत्रों में डीजे और धार्मिक गाने ही बजाए जाएंगे।

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है। यात्रा को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है की ट्रैफिक कंट्रोल में कुछ बदलाव किया गया है. दिल्ली एक्सप्रेसवे, देहरादून एक्सप्रेसवे और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर 21 जुलाई की आधी रात से किसी भी तरह के भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

डीजीपी ने यह भी कहा कि भाले, त्रिशूल और अन्य हथियार ले जाने से मना किया गया है,डीजीपी ने आगे यह भी जानकारी दी है की Kavad Yatra मार्ग पर डीजे प्रदर्शन के लिए तो कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन ज्यादा ऊंची ध्वनि नही होनी चाहिए, शराब और मांस की दुकानें भी यात्रा मार्ग पर बंद रहेंगी।

aamaadmi.in

सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए से यात्रा नहर की निगरानी की जाती है.अयोध्या-बस्ती मार्ग पर कोई भी सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. सिर्फ एम्बुलेंस और अन्य कोई आपातकालीन वाहनों को ही इससे गुजरने की अनुमति रहेगी ।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
अंगूठे से क्यों दिया जाता है पितरों को तर्पण? पितृ पक्ष में की ये गलती, तो होगा भारी नुकसान सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर