अहमदाबाद. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को वादा किया कि यदि आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आई तो वह राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देगी. उन्होंने कहा कि जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे.
आप संयोजक ने कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों के साथ-साथ अन्य दलों के विधायक और अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त न हों. अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा तो जेल जाएगा. केजरीवाल ने कहा, गुजरात में मैं जिससे भी मिला, उसने कहा, हर जगह भ्रष्टाचार है. सरकारी काम कराने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. आप यह सुनिश्चित करेगी कि जनता से वसूला गया एक-एक पैसा गुजरात के लोगों की सेवा में लगे. हर व्यक्ति का हर काम बिना रिश्वत दिए होगा. हम पिछले 10 साल के पेपर लीक मामले भी खोलेंगे. सभी बड़े घोटालों की जांच होगी. और बरामद धन का उपयोग अच्छे स्कूल, जनता की सेवा के लिए होगा. उन्होंने कहा गुजरात में कांग्रेस का सफाया हो चुका है. केजरीवाल से जब पूछा गया भाजपा कहती है आप मेधा पाटकर को पिछले दरवाजे से गुजरात की राजनीति में लाना चाहती है. इस पर, उन्होंने कहा कि वे मेधा पाटकर या किसी और का भी नाम ले सकते हैं.