खालिस्तान समर्थक अमृतपाल फरार, 78 साथी गिरफ्तार

चंडीगढ़ . खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह की तलाश में शनिवार को पंजाब पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. जालंधर में उसके काफिले को रोककर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके 78 साथियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कई को हिरासत में लिया है.
नफरती भाषण पर केस दर्ज अफवाहों और तनाव को फैलने से रोकने के लिए रविवार दोपहर 12 बजे तक राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पंजाब पुलिस ने पिछले सप्ताह अजनाला में अमृतपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ कथित नफरती भाषण को लेकर मामले दर्ज किए थे.
पुलिस के अनुसार, अमृतपाल सिंह की अगुवाई वाले वारिस पंजाब दे (डब्ल्यूपीडी) के खिलाफ शनिवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. वारिस पंजाब दे के मुखिया के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अमृतपाल करीब-करीब पकड़ में आ ही चुका था, लेकिन पुलिस दल के पहुंचते ही वह चकमा देने में कामयाब हो गया.
उनके अनुसार, शनिवार को जालंधर जिले के मेहातपुर गांव में अमृतपाल के काफिले को पुलिस ने रोका था. अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं. उधर, मोहाली में अमृतपाल के समर्थकों की पुलिस के साथ तीखी झड़प भी हुई. अधिकारियों ने कहा कि अमृतपाल के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और विदेशों में स्थित आतंकवादी समूहों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. डब्ल्यूपीडी पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. अमृतपाल युवाओं को गुमराह कर अपने संगठन में शामिल कर रहा है.