खड़गे की नई टीम कांग्रेस कार्यसमिति में महिला, युवा को तरजीह , 39 सदस्य और 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य

नई दिल्ली . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) का रविवार को गठन किया. इसमें महिलाओं और युवाओं को तरजीह दी गई है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती के मौके पर गठित की गई कांग्रेस कार्यसमिति में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ शशि थरूर और सचिन पायलट को भी जगह दी गई है.

नौ विशेष आमंत्रित सदस्य पार्टी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि सीडब्ल्यूसी में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 9 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं. पार्टी ने फरवरी में हुए रायपुर महाधिवेशन में सीडब्ल्यूसी के सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 35 कर दी थी. इसके साथ पार्टी ने सभी सदस्यों को नामित करने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दिया था. कांग्रेस के चारों अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवादल के प्रमुख सीडब्ल्यूसी में पदेन सदस्य होंगे.

दस महीने बाद कार्य समिति गठित पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले साल 26 अक्तूबर को पदभार संभाला था. इसके करीब दस माह बाद उन्होंने सीडब्ल्यूसी का गठन किया है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष जल्द एआईसीसी का गठन करेंगे. इसमें 50 वर्ष से कम आयु के नेताओं को हिस्सेदारी दी जाएगी.

पार्टी ने रायपुर महाधिवेशन में सभी पदों पर 50 फीसदी आरक्षण लागू करने का फैसला किया था. तय किया था कि अनूसूचित जाति, आदिवासी, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के लिए सभी पदों पर 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इनमें 50 फीसदी हिस्सेदारी 50 वर्ष से कम आयु के नेताओं और महिलाओं की भागीदारी होगी. नई कार्यसमिति में पार्टी ने काफी हद तक पचास फीसदी के फॉर्मूले को पूरा करने का प्रयास किया है.

थरूर और पायलट भी शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया है. कार्यसमिति में शामिल किए जाने के बाद थरूर ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व के फैसले से वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. वरिष्ठ नेता सचिन पायलट और गौरव गोगोई को भी इसमें जगह मिली है.

सोनिया गांधी, प्रियंका समेत 15 महिलाओं को जगह

सीडब्ल्यूसी में 15 महिलाओं को जगह मिली है. इनमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, मीरा कुमार और कुमारी सैलजा शामिल हैं. प्रतिभा सिंह और सुप्रिया श्रीनेत सहित कई नए चेहरों को भी जगह दी गई है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, वरिष्ठ नेता मीरा कुमार और कुमारी सैलजा समेत कई कार्यसमिति के प्रमुख दलित चेहरे हैं. मुस्लिम समुदाय से सलमान खुर्शीद, तारिक अनवर, जीए मीर और नासिर हुसैन सहित पांच नेताओं को शामिल किया है.

कम उम्र के नेताओं को जगह देने की कोशिश खड़गे ने 50 वर्ष से कम उम्र के नेताओं को जगह देने की पूरी कोशिश की है. इनमें सचिन पायलट, गौरव गोगोई, सुप्रिया श्रीनेत, दीपेंद्र हुड्डा, मणिकम टैगोर, मीनाक्षी नटराजन, परनीति शिंदे, कन्हैया कुमार, सचिन राव, अलका लांबा, वामसी रेड्डी और कमलेश्वर पटेल शामिल हैं. एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को भी पहले से ज्यादा हिस्सेदारी दी गई है.

50 फीसदी आरक्षण के फॉर्मूले को पूरा करने का प्रयास किया है पार्टी ने

एके एंटनी को भी मौका

पार्टी ने वरिष्ठ नेता एके एंटनी को भी नई कार्यसमिति में जगह दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के पुत्र अनिल एंटनी पिछले दिनों भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्हें भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है. वहीं, राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को सीडब्ल्यूसी में जगह मिलना काफी अहम माना जा रहा है.

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button