केंद्र सरकार की नई एडवाइजरी आधार कार्ड को लेकर, जानें आप भी

मेरा आधार मेरी पहचान ऐसा आधार कार्ड में लिखा होता है और ये सौ प्रतिशत सही भी है। आज के समय में आधार कार्ड के बिना कोई भी काम नहीं होता है। चाहे कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट सभी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। बच्चों के स्कूल दाखिला, बैंक मे खाता खुलवाना, गाड़ी और घर खरीदना या बेचना सहित सरकारी राशन की दुकान में आधार के बिना काम नहीं बनता है। इस लिहाज से आधार बेहद ही जरुरी दस्तावेज हो गया है।
यह खबर हर उस भारतीय के काम की है, जिसके पास आधार कार्ड और समय-समय पर इसे शेयर करने की जरूरत पड़ती है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर एक एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से कहा है कि वे दुरुपयोग को रोकने के लिए अपने आधार कार्ड की केवल मास्क्ड कॉपी ही शेयर करें। हर कार्डधारक अपने आधार की मास्क्ड कॉपी आसानी से डाउनलोड कर सकता है। Masked Aadhaar सामान्य आधार कार्ड के ही समान है जिसमें अंतर यह है कि आधार नंबर आंशिक रूप से छिपा हुआ है। केवल आधार नंबर के आखिरी चार अंक दिखाई देते हैं।