सरकारी गैर सरकारी संस्था में जॉब करते हुए आपकी सैलरी से पीएफ का भी पैसा कटता है तो फिर अब आपकी किस्मत जाग गई है। पीएफ कर्मचारियों के ऊपर सरकार एक बार फिर फिदा होने जा रही है, जिससे करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदा होगा।
पीएफ काटने वाली सरकारी संस्था ईपीएफओ अब जल्द ही कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज का पैसा भेजने वाली है। ईपीएफओ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएफ का ब्याज का पैसा 30 जून तक खाते में डाला जाएगा। इससे सभी कर्मचारियों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। ईपीएफओ ने आधिकारिक रूप से तो अभी पैसा देने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा खूब दावा किया जा रहा है।