छत्तीसगढ़
विक्की और कैटरीना के बीच दरारें, क्या है मामला जानें

नहीं…नहीं….नहीं.. विक्की और कैटरीना कैफ के बीच कोई सौतन नहीं आई है बल्कि ये हंसी मजाक का सिलसिला है जो सोशल मीडिया में चल रहा है. विक्की कौशल और फराह खान, क्रोएसिया में किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में हैं और शूटिंग कर रहे हैं. फराह खान ने विक्की कौशल संग एक फोटो क्लिक कराई है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
फोटो शेयर करते हुए फराह खान ने कैप्शन में लिखा, “सॉरी कैटरीना कैफ, विक्की को कोई और दूसरी मिल गई है.” फराह खान ने यह फोटो पोस्ट करते हुए ‘कल हो न हो’ का गाना ‘कुछ तो हुआ है’ लगाया है. मिसेस कौशल ने भी बिना देरी किए इस फोटो को री-शेयर करते हुए फराह खान को अपना जवाब दिया है. फोटो पर रिएक्ट करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा, “आपको इजाजत है.” इसके साथ ही कैटरीना कैफ ने लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है.