अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप होने का गम मनाने से पहले ही अभिनेता अजय देवगन अपनी अगली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि अजय देवगन को तब्बू के साथ वाली अपनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के न चलने का आभास पहले ही हो गया था और इसलिए इस फिल्म को लेकर वह मीडिया से भी नहीं मिले हालांकि बताया तब यही गया था कि अपने एक ऑपरेशन के चलते उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई है। उधर, ब्रिटेन में उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर अलग हलचल है। इस फिल्म में ताजा एंट्री संजय मिश्रा की हुई है।
ये तो अब सबको पता चल ही चुका है कि फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कहानी बाप-बेटे की कहानी है और इसमें अजय देवगन के बेटे युग भी काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड मे चल रही है और स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस की सख्ती दुनिया भर में विख्यात है। स्कॉटलैंड यार्ड की अनुमति न मिलने के चलते ही अभिनेता संजय दत्त को ब्रिटेन का वीजा नहीं मिला और ऐन मौके पर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रिप्ट में फेरबदल कर दिया गया है।
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ से हालांकि फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का कोई लेना देना नहीं है और फिल्म के निर्देशक भी इस बार अश्विन धीर की जगह सिनेमैटोग्राफर विजय अरोड़ा को बनाया गया है। विजय इससे पहले ‘गुड्डियां पटोले’ और ‘हरजीता’ जैसी पंजाबी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म का कलेवर कुछ कुछ वैसा ही रखे जाने की बात सामने आई है जैसा कि धर्मा प्रोडक्शन्स की हालिया रिलीज फिल्म ‘बैड न्यूज’ का रहा है। फिल्म में मृणाल ठाकुर हीरोइन हैं और संजय दत्त का किरदार भी काफी दमदार बताया जा रहा था।
मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद जेल काट चुके संजय दत्त को इसी के चलते ब्रिटेन का वीजा नहीं मिला। और, उनका किरदार अब रवि किशन को दिया जा चुका है। रवि किशन को इस किरदार में खपाने के लिए बताते हैं फिल्म की स्क्रिप्ट बदली जा चुकी है। लेकिन, संजय दत्त अब भी फिल्म का हिस्सा हैं और उनका किरदार अब बदल गया है। इसकी शूटिंग फिल्म के ब्रिटेन से लौटने के बाद भारत में होगी। इस पूरी अदला बदली में असल संकट आया उस किरदार को लेकर जो रवि किशन को फिल्म में करना था।