छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के 7 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड, जानें किसे अवार्ड मिला

छत्तीसगढ़ के 7 IAS अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. इसे लेकर राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित किया गया है. भारत सरकार के अवर सचिव पंकज गंगवार ने आदेश जारी किया है. IAS अरविंद कुमार एक्का, IAS लीना कमलेश मंडावी, IAS संतान देवी जांगड़े, IAS डॉ. संजय कन्नोजे, IAS सुखनाथ अहिरवार, IAS भगवान सिंह उइके और IAS पद्मिनी भोई साहू का प्रमोशन दिया गया है.