
इंडियन प्रीमियर लीग के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार मिली चौथी हार का सिलसिला तोड़ दिया. एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर ने आरसीबी को 21 रनों से हरा दिया. इसी के साथ इस सीजन आरसीबी के खिलाफ ये केकेआर की दूसरी जीत है. नियमित कप्तान फैफ डुप्लेसिस की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे विराट कोहली का अर्धशतक बेकार गया. केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर आरसीबी के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.
टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रहमनुल्लाह गुरबाज की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे जेसन रॉय ने एन जगदीशन के साथ मिलकर टीम का स्कोर छह ओवर में ही 66 रन पहुंचा दिया. जेसन रॉय ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 9.2 ओवर में टीम का स्कोर 83 रन था तभी वैशाख विजय कुमार ने जगदीशन को 27 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. स्कोर बोर्ड पर पांच रन और जुड़े थे कि 29 गेंदों में 56 रन बनाकर जेसन रॉय विजय कुमार का दूसरा शिकार बने.
विराट कोहली की कप्तानी पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बुधवार को अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता से मिले 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम दबाव में आठ विकेट पर 179 रन ही बना पाई.
कप्तान कोहली की पहली हार कोहली की कप्तानी में यह टीम की पहली हार है. पिछले दोनों मैच टीम ने जीत थे. कोलकाता ने लगातार चार हार के बाद जीत दर्ज की.
पांचवां अर्धशतक शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली (54) जब तक क्रीज पर थे टीम की जीत की उम्मीद थी. उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. वह जब आउट हुए तक टीम ने पांच विकेट पर 115 रन बनाए थे. कोहली ने महिपाल लोमरोर (34) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े.
इन दोनों के अलावा दिनेश कार्तिक ने 22, फॉफ डुप्लेसिस ने 17, विजय कुमार विशाख ने नाबाद 13, डेविड विली ने नाबाद 11 और सुयश प्रभुदेसाई ने 10 रन का योगदान दिया. टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन जबकि सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट चटकाए. बेंगलुरु ने इस सत्र में पहली बार पावरप्ले में अपने तीन विकेट गंवाए जो उसे भारी पड़े.
पावरप्ले में 66 रन पहली 36 गेंद में 66 रन और अंतिम 30 गेंद में 69 रन. शुरुआत में जेसन रॉय और नीतिश राणा और अंत में सिक्सर किंग रिंकू सिंह और डेविड वीसे की छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारियों से कोलकाता ने पांच विकेट पर 200 रन बनाए.
जेसन का दूसरा अर्धशतक बेंगलुरु के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर कोलकता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसके बाद जेसन (56) और जगदीशन (27) ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. जेसन ने मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में दो चौके जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में भी चौका जड़ा. जगदीशन ने भी डेविड विली पर चौके से खाता खोला.