लालू यादव परिवार की छह करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और अन्य की 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की.
ईडी ने एक बयान में बताया कि जब्त संपत्तियों में पटना के महुआबाग स्थित दो भूखंड, जिनमें से एक का स्वामित्व राबड़ी देवी और दूसरे का मालिकाना हक ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (एक कंपनी जिसे प्रसाद के परिवार द्वारा नियंत्रित किया जाता है) के पास तथा बिहटा में राजद प्रमुख की बेटी मीसा भारती का एक भूखंड शामिल है. वहीं साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित दो भूखंडों का एक हिस्सा जब्त किया गया है. दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चार मंजिला बंगले को भी कुर्क करने के लिए आदेश जारी किया गया है.