जातीय गणना के हिसाब से सत्ता का बंटवारा होगा लालू

पटना . राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने से और देशभर में हो रही इसकी मांग से भाजपा घबराहट में है. वह अब अपने दिन गिन रही है. उन्होंने एक बार फिर ‘जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ की मांग दोहराते हुए कहा कि देश में सत्ता का बंटवारा किसी भी जाति की आबादी में हिस्सेदारी के आधार पर होगा.
गुरुवार को सदाकत आश्रम में आयोजित श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह में पहुंचे लालू ने राहुल गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय का झंडा अपनाया है और ऐलान किया है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराई जाएगी.
लालू ने कहा, पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन की ‘भाजपा हटाओ-देश बचाओ’ रैली होगी. यहां से हवा उठेगी व देशभर में भाजपा और संघ का सूपड़ा साफ कर दिया जाएगा.