टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग के निवासी हजारी चौहान, जो भारतीय सेना के जवान थे, मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए।
उनके शहीद होने के बाद पार्थिव शरीर ऋषिकेश लाया गया, जहां आज 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे उन्हें पूर्णानंद घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
इस मौके पर उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने शहीद हजारी चौहान को श्रद्धांजलि दी। उनके बलिदान से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है, और हर कोई उन्हें नमन कर रहा है।