बीती रात क्लब में बाउंसर और ग्राहकों के बीच हुई जमकर मारपीट,वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज …
बीती रात क्लब में बाउंसर और ग्राहकों के बीच हुई जमकर मारपीट,वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज ...

मुंबई : इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। जहां बीती रात 6 बाउंसर ने मिलकर ग्राहकों की पिटाई कर दी।मिली जानकारी के अनुसार 23 लोगों के ग्रुप ने उस क्लब में टेबल बुक किया था। उन लोगों के बगल में एक 10 लोगों का भी ग्रुप बैठा हुआ था। इसी दौरान एक ग्रुप ने शैंपेन खोला, तो उसका छींटा दूसरे ग्रुप पर जा गिरा। इसे लेकर दोनों ग्रुप में कहासुनी होने लगी। मामला लगभग संभल ही रहा था की तभी वहा क्लब के बाउंसर की एंट्री हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि उन बाउंसर्स ने मिलकर कई ग्राहकों के साथ मारपीट शुरू दी। यहाँ तक की उनके द्व्रारा लोहे की स्टिक से भी ग्राहकों की पिटाई की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बाउंसर के खिलाफ IPC की धारा 143, 147, 148 और 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया। वीडियो में पिटाई करते दिख रहे बाउंसर समेत मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।