राजनांदगांव में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हैं। इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का उपचार गंडई अस्पताल में चल रहा है। हादसा गंडई क्षेत्र में सड़क पर मवेशी आने के चलते पिकअप पलटने से हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, पंचदेवरी निवासी जितेंद्र टंडन के यहां शादी कार्यक्रम था। इसी में शामिल होने के लिए अहिरवारा निवासी राज टंडन (24), सरजू टंडन (25) और भुवन लाल (65) सहित अन्य लोग एक पिकअप में सवार होकर गंडई पंडरिया आ रहे थे। शाम करीब 7.30 बजे वे अभी धोधा गांव के चौक के पास पहुंचे थे कि सड़क पर अचानक से मवेशी आ गए।
मेडिकल कॉलेज भेजे गए गंभीर घायल
सड़क पर अचानक मवेशियों के पहुंचने से चालक तेज रफ्तार पिकअप को नियंत्रित नहीं कर सका और सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को गंडई अस्पताल लेकर आए। वहां पर भुवन लाल ने दम तोड़ दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर 6 घायलों को डॉक्टरों ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।