
लखनऊ. नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में कई महीने से बीमार चल रहे बुर्जुग तेंदुआ ने दम तोड़ दिया. उसका बुधवार को निधन हो गया. बुर्जुग अवस्था की वजह से वह ठीक से खा-पी भी नहीं पा रहा था. चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गया था. तेंदुआ अशोका सुबह तडके चल बसा.
जू के उप निदेशक और जू चिकित्सक डॉ उत्कर्ष शुक्ल के मुताबिक अशोका के खाना-पीना छोडने की वजह से उसे 13 दिनों से आईवी फ्लूड पर रखा गया था. जू निदेशक वीके मिश्र ने बताया कि वन्यजीव चिकित्सकों की निगरानी में अशोका का पोस्टमार्टम हुआ. अब चिडियाघर में 4 नर और सात मादा तेंदुआ सहित कुल 11 तेंदुआ हैं.