लिगामेंट चोट गंभीर, ऋषभ पंत का मुंबई में होगा इलाज

बुधवार को ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट करके देहरादून से जब मुंबई लाया गया, तब उनके साथ उनकी मां भी मौजूद थी. पंत का अभी तक देहरादून में ही इलाज हो रहा था.

बोर्ड ने कहा कि पंत लिगामेंट की चोट की सर्जरी होगी, जिसके कारण वह अनिश्चित काल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे. बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, पंत को देहरादून के एक अस्पताल से एयरएंबुलेंस में मुंबई लाया गया है जहां उनके घुटने व टखने के लिगामेंट की चोट का व्यापक इलाज होगा. पंत को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे यहां स्पोर्ट्स चिकित्सा केंद्र के प्रमुख डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में रहेंगे.

मुंबई. कार दुर्घटना में घायल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बुधवार को देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया, जहां बीसीसीआई की निगरानी में उनका आगे का इलाज होगा. पंत की यहां लिगामेंट की चोट की सर्जरी की जाएगी, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके रिहैबिलिटेशन का जिम्मा संभालेंगी. हालांकि पंत को चोट से उबरने में लंबा समय लगेगा.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button