
नई दिल्ली, दिल्ली सरकार को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है. पार्टी ने शराब और शिक्षा घोटाले का आरोप लगाते हुए इसे दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का ट्विन टावर बताया है. भाजपा ने कहा कि इसमें धीरे-धीरे और मंजिलें जोड़ी जा रही हैं. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार रिवर्स रॉबिनहुड के मॉडल पर अमल कर रही है. इसके तहत गरीबों के कल्याण के लिए निर्धारित राशि से शराब माफियाओं का खजाना भरा जा रहा है. भाजपा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने कक्षाओं के निर्माण की लागत में कई बार वृद्धि की और कई स्कूलों के शौचालयों को कक्षाओं के रूप में पेश किया, ताकि बढ़ाई गई लागत को जायज ठहराया जा सके