माधवराव सप्रे वार्ड क्र. 69 के सत्यम विहार रायपुरा निवासी दिव्यांग महिला को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने किया ट्राईसाइकिल भेंट

सोमवार/रायपुर (छत्तीसगढ़).  रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के माधवराव सप्रे वार्ड क्र. 69 अन्तर्गत सत्यम विहार, महादेव घाट, गणेश नगर, रायपुरा, रायपुर में निवासरत् दिव्यांग महिला उषा साहू, पति- लाला राम साहू को ट्राईसाइकिल भेंट किया.

विधायक विकास उपाध्याय द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों, असक्षम लोगों और समितियों को आवश्यक वस्तुएँ भेंट की जा रही हैं, इसी कड़ी में आज दिव्यांग महिला उषा साहू को विधायक जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों एवं एल्डरमैन देवेंद्र यदु एवं रितेश साहू के माध्यम से ट्राईसाइकिल भेंट किया गया.

Related Articles

Back to top button