महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी दे सकते हैं इस्तीफा

मुंबई . महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. राज्यपाल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पद छोड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन का बाकी समय पढ़ने-लिखने समेत अन्य गतिविधियों में बिताना चाहेंगे.
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के हालिया मुंबई दौरे के दौरान मैंने अपने दायित्यों से मुक्त होने की अपनी इच्छा से उन्हें अवगत कराया. राजभवन से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री से उन्हें हमेशा प्यार और स्नेह मिला. आगे भी ऐसी ही उम्मीद है. कोश्यारी ने कहा, राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में संतों, समाज सुधारकों और बहादुर सेनानियों की धरती महाराष्ट्र जैसे राज्य की सेवा करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है.
राज्यपाल बनने के बाद नाखुश- कोश्यारी
इस महीने की शुरुआत में राज्यपाल कोश्यारी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह राज्यपाल बनने के बाद नाखुश हैं और उन्हें लगता है कि वह सही जगह पर नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा था कि उन्हें खुशी तभी महसूस होती है, जब संन्यासी राजभवन में आते हैं. मालूम हो कि कोश्यारी को सितंबर 2019 में महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.